*पांच दरबार के साथ लगेगा श्री श्याम महोत्सव आज*
शुक्लागंज उन्नाव। श्री श्याम जी ज्योति प्रचार मंडल रविवार को राजधानी मार्ग स्थित (निकट धोबी पुलिया) के पास शहनाई वेडिंग लॉन में दशम श्री श्याम महोत्सव आयोजित कर रहा है । इसमें कोलकाता के कारीगर श्री खाटू श्याम जी का शृंगार करेंगे और श्री बांके बिहारी ,श्री बालाजी महाराज, भोलेनाथ और माता रानी का पांच दरबार लग रहे है । संस्थापक अजीत गुप्ता ने बताया कि पूजा-अर्चना, फूलों की होली छप्पन भोग,श्री श्याम प्रभु का अलौकिक श्रृंगार , श्याम रसोई और भजन संध्या होगी। और विश्व प्रसिद्ध भजन गायक आयुष सोमानी जयपुर,अभिनव ऐरन हिसार हरियाणा, श्री कुंज बिहारी दास जी महाराज श्री धाम वृंदावन, और कानपुर से किरण गुप्ता हर्ष गौड, संगीतमय भजन प्रस्तुत करेंगे और शनिवार संध्या काल में मेहंदी रस्म का आयोजन किया गया है।




