नए बिजली कनेक्शन पर लग रहे पहले वाले डिजिटल मीटर
कानपुर नगर, केस्कों के नए उपभोक्ताओं को मीटर कनेक्शन लेने में परेशानी का सामना इस लिए करना पड रहा है कि नए कनेक्शन के समय अब केस्कों द्वारा स्मार्ट मीटर नही लगाया जा रहा है। नए कनेक्शन उपभोक्ताओं को पहले वाला डिजिटल मीटर दिया जा रहा है।
जो भी बिजली मीटर के नऐ आवेदनकर्ता रहे है और उनके घरों पर जो कनेक्श केस्कों द्वारा किए जा रहे है उसमें पहले वाले डिजिटल मीटर लगाये जा रहे है। लोगों ने स्मार्टमीटर नही दिया जा रहा है, ऐसे में बिजली उपभोगताओं की परेशानी बढती जा रही है। 2018 में स्मार्ट मीटर लगाये जाने की शुरूआत हुई थी। शहर में सर्वाधिक लाइन वाले क्षेत्रों में स्मार्ट मीटर लगाये जा रहे थे और अब इसकी कमी के कारण केस्को द्वारा डिजिटल मीटर लगाये जा रहे है। इस सम्बन्ध में मीडिया प्रभारी केस्कों का कहना है कि पैडेंसी न बढे इस लिए डिजिटल मीटर लगाये जा रहे है। स्मार्ट मीटर बंद होने के कारण पैडेंसी का लोड बढता जा रहा था, ऐसे में पहले वाले डिजिटल मीटर लगाये जा रहे है।
संवाददाता
हरिओम की रिपोर्ट