कार में लगी आग, बोनट से बरामद हुआ मादक पदार्थ
कानपुर नगर, मंगलवार की सुबह आ रही एक कार के बोनट से अचानक धुंआ निकलने लगा। कार में सवार दो युवक और दो युवतियां अपनी जान बचानें के लिए कार से बाहर निकल आये तो वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने सहायता की भावना से आगे बढे और कार का बोनट खुलावाया तो वह हैरान रह गये। कार के बोनट से भारी मात्रा में पादक पदार्थ पाया गया, जिसके बाद ग्रमीणों ने पुलिस को यूचना दी। पुलिस मौके पर पहंुची और जानकारी के युवक-युवतियों को पूंछताछ के लिए थाने ले गयी।
जानकारी के अनुसार थाना सचेंडी क्षेत्र के मीमसेन रोड पर भौंती प्रतापपुर के पास मंगलवार की सुबह दिल्ली की ओर से आने वाली ईकोस्पोर्ट कार की बोनट में अचानक धुंआ निकलने लगा। धुंआ उठता देख कार चालक ने कारण रोक दी। इतने में ही स्थानीय ग्रमीण भी कार सवारों की सहायता के लिए आ पहुंचे और उन्होने कार का बोनट खोलने को कहा। बताया जाता है कि कार की बोनट से धुंआ उठता देख उसमें बैठे दो युवक और दो युवतियां कार से निकलकर बाहर खडे हो गये थे। जैसे ही कार का बोनट खेालया गया तो सभी लोग हैरान रह गये। बोनट में भारी मात्रा में मादक पदार्थ रखा हुआ था, जिसकी सूचना ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को दी। मौके पर पहंुची पुलिस ने मादक पदार्थ को जब्त करते हुए युवक और युवतियों को पूंछतांछ के लिए थाने ले आई।
संवाददाता
हरिओम की रिपोर्ट