*उन्नाव 31 फ़ाइलेरिया रोगियों को बांटी गयी एमएमडीपी किट दिया गया एमएमडीपी प्रशिक्षण।*
टाइम्स एंड स्पेस
पंकज श्रीवास्तव ब्यूरो
उन्नाव, 17 मार्च 2025
राष्ट्रीय फ़ाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत ब्लाक बिछिया के आयुष्मान आरोग्य मंदिर जमुका के पंचायत भवन में फ़ाइलेरिया रोगियों को रुग्णता प्रबन्धन एवं दिव्यान्गता उपचार का प्रशिक्षण (एमएमडीपी) दिया गया तथा 31 फ़ाइलेरिया रोगियों को एमएमडीपी किट वितरित की गयी |
इस मौके पर पेशेंट स्टेकहोल्डर प्लेटफोर्म की(पीएसपी) सदस्य और सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ)रेशू सिंह ने फ़ाइलेरिया रोगी नेहा का पैर धोने का प्रदर्शन करके दिखाया और बताया कि एमएमडीपी किट में साबुन, तौलिया, मग और टब दिया गया है | इन सभी चीजों का इस्तेमाल फ़ाइलेरिया प्रभावित अंगों की देखभाल के लिए करना है | साबुन को कभी भी अंग पर सीधे न लगायें बल्कि हाथों में रगड़कर इसका फ़ना बना लें और इस फेने को हल्के हाथों से अंग पर लगायें फिर साफ पानी से धोकर तौलिये से हल्के हाथों से पोंछ लें | यदि अंग में कहीं कोई घाव है तो एंटी सेप्टिक क्रीम लगा लें | इसके साथ ही फ़ाइलेरिया प्रभावित अंगों में सूजन को रोकने के लिए व्यायाम करके भी दिखाए और कहा कि नियमित तौर पर व्यायाम करने से अंगों में सूजन को रोका जा सकता है |
उपस्थित लोगों को मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया आदि से बचाव के बारे में लोगों को बताया गया कि मच्छरों से बचाव कर इन बीमारियों से बचा जा सकता है | इसके साथ ही टीबी, कुष्ठ रोग और आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर दी जाने वाली सेवाओं और जांचों के बारे में भी बताया गया |
इस मौके पर विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रतिनिधि, सीएचओ-पीएसपी के सदस्य कोटेदार, चार आशा कार्यकर्ता, तीन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा संगिनी शालिनी मिश्रा, पंचायत सहायक रितु चौधरी सहित 31 फ़ाइलेरिया मरीज मौजूद रहे | ,




