सेल्फी ले रहे 4 दोस्त नदी में डूबे.. सर्च ऑपरेशन जारी.. नहीं लग पाया सुराग
टाइम्स एंड स्पेस न्यूज
डिस्टिक हेड राहुल द्विवेदी
सेल्फी ले रहे 4 दोस्त नदी में डूबे.. सर्च ऑपरेशन जारी.. नहीं लग पाया सुराग
UP के कानपुर में महाराजपुर थाना क्षेत्र के चांदनपुर गांव के सिलवासा घाट में होली खेलने के बाद गंगा में नहाने आए चार दोस्त गहरे पानी में डूब गए। मिली जानकारी के मुताबिक राहुल सिंह पुत्र कुंवर सिंह निवासी हर हर महादेव गेस्ट हाउस न्यू आजाद नगर सतबरी कानपुर, सुमित सिंह, महेंद्र कुशवाहा उर्फ नीरज एवं प्रियांशु अग्रवाल पुत्र स्वर्गीय अजय अग्रवाल निवासी यशोदा नगर थाना नौबस्ता कानपुर एक दूसरे को बचाने की कोशिश में गहरे पानी में समा गए। तलाश जारी है। कोई सुराग नहीं मिल पाया है।




