HAL को साइबर ठगों ने लगाया चूना, कानपुर में ठगी
टाइम्स एंड स्पेस न्यूज
डिस्टिक हेड राहुल द्विवेदी
कानपुर,15 मार्च 2025
उत्तर प्रदेश के कानपुर में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के साथ साइबर ठगी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां ठगों ने 55 लाख रुपये की ठगी को अंजाम दिया। HAL ने अमेरिकी कंपनी P.S. Engineering Incorporated, USA से लड़ाकू विमान के तीन पार्ट्स खरीदने का सौदा किया था। बातचीत कंपनी के आधिकारिक ई-मेल (gledbetter@ps-engineering.com) से चल रही थी, लेकिन इसी दौरान साइबर ठगों ने बेहद मिलती-जुलती फर्जी ई-मेल आईडी (jlane@ps-enginering.com) बनाकर HAL के अधिकारियों से संपर्क किया। इस फर्जी ई-मेल में ‘engineering’ शब्द में एक ‘e’ गायब था, जिसे पहचानना मुश्किल था। ठगों ने इसी नकली ई-मेल से बैंक डिटेल भेजकर HAL से 63,405 अमेरिकी डॉलर (करीब 55 लाख रुपये) अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए। भुगतान होने के बावजूद जब तय समय पर ऑर्डर नहीं मिला, तो HAL अधिकारियों ने अमेरिकी कंपनी से संपर्क किया। जांच करने पर पता चला कि जिस ई-मेल से लेन-देन किया गया था, वह असली कंपनी की नहीं थी, जिससे इस ठगी का खुलासा हुआ।
HAL अधिकारियों को संदेह है कि ठगों ने उनकी ई-मेल आईडी को भी हैक कर लिया था, जिससे उन्हें इस खरीद प्रक्रिया की पूरी जानकारी मिली और उन्होंने मिलती-जुलती ई-मेल आईडी बनाकर धोखाधड़ी को अंजाम दिया। मामले की शिकायत साइबर थाना में दर्ज कराई गई है। साइबर थाना प्रभारी सुनील वर्मा ने बताया कि जांच के लिए IIT कानपुर के साइबर एक्सपर्ट्स की मदद ली जाएगी। पुलिस का दावा है कि जल्द ही ठगों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। इस घटना ने सुरक्षा एजेंसियों को भी चौंका दिया है, क्योंकि यह देश की महत्वपूर्ण रक्षा कंपनी को निशाना बनाकर की गई ठगी है।




