*जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में जिला आधार कार्ड अनुश्रवण समिति की बैठक हुई संपन्न*
टाइम्स एंड स्पेस न्यूज
डिस्टिक हेड राहुल द्विवेदी
*कानपुर*…
समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने जनपद कानपुर नगर में 0 से 5 वर्ष और 5 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों के आधार कार्ड बनाने की स्थिति पर ध्यान दिए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनपद में 253 सक्रिय आधार टीमों के माध्यम से आधार कार्ड बनाने का कार्य तेजी से किया जाए।
जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि वे 0 से 5 वर्ष और 5 से 18 वर्ष तक के छूटे हुए बच्चों की सूची तैयार कराएं और सबसे पहले अधिक संख्या वाले क्षेत्रों में विशेष आधार कैंप आयोजित कराए।
जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी आधार सेंटर पर अतिरिक्त शुल्क न लिया जाए। सभी आधार सेंटरों पर रेट बोर्ड की सूची प्रदर्शित की जाए, और केवल निर्धारित शुल्क ही लिया जाए। यदि किसी आधार सेंटर पर निर्धारित शुल्क से अधिक राशि ली जाती है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते करते हुए कहा कि 0 से 5 वर्ष की आयु वाले बच्चों के आधार कार्ड बनाए जाए, साथ ही टीकाकरण दिवसों में विशेष आधार कार्ड बनाने हेतु विशेष कैंपों का आयोजन कर आने वाले बच्चों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाए।