*व्यक्ति के ऊपर चाकू से हमला करने वाले वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार, भेजा जेल*
बबेरू/बांदा। जनपद में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण लगाए जाने तथा वांछित वारंटी अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में बबेरू कोतवाली पुलिस के द्वारा एक अभियुक्त जो एक व्यक्ति के ऊपर चाकू से हमला कर घायल करने को मंगलवार को बबेरू कोतवाली पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कुम्हारन का तलईया के पास ग्राम गौरा में बीते 1 मार्च को अभियुक्त मनोज कुमार पुत्र महेश उम्र 25 वर्ष, निवासी सिरसी थाना घाटमपुर कानपुर नगर ने सुभाष चंद्र पुत्र गया प्रसाद निवासी अमलीकौर थाना तिंदवारी के ऊपर चाकू से हमला कर दिया था। जिससे सुभाष चंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। और परिजनों के द्वारा जिला अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया गया। वहीं घायल के परिजनों की तहरीर पर अभियुक्त मनोज कुमार के खिलाफ संबंधित धाराओं में बबेरू कोतवाली पर मुकदमा पंजीकृत करते हुए अभियुक्त की तलाश में जुटी हुई थी। जिसमें मंगलवार की दोपहर करीब 12रू00 बजे पुलिस के द्वारा अभियुक्त मनोज कुमार पुत्र महेश कुमार को हमले में प्रयुक्त किए गए चाकू के साथ सिमौनी गांव के मंडी के पास से गिरफ्तार किया गया है। जिसके खिलाफ बबेरू कोतवाली पर कार्यवाही करते हुए मेडिकल परीक्षण करने के बाद जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रदीप कुमार उपनिरीक्षक चौकी प्रभारी सिमौनी ,उपनिरीक्षक सैयद अहमद अंसारी, कांस्टेबल पंकज कुमार, राहुल साहू मौजूद रहे।
बाँदा-ब्यूरो
अल्तमश हुसैन




