खाना खाकर चोरी करने वाले तीन चोर गिरफ्तार, मौका पाकर सूने मकान को बनाया था निशाना
मकान मालिक की अनुपस्थिति में घर का ताला तोड़कर रसोई में रखा खाना खाकर जेवर नकदी उड़ाने वाले तीन चोरों को रावतपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से पुलिस ने एलईडी टीवी मोबाइल व जेवर बरामद किया है। बताते चलें कि बीते 4 दिसंबर को केशव पुरम निवासी अजय निगम पत्नी सीमा निगम के साथ माल रोड स्थित अस्पताल में भर्ती भतीजे को देखने गए थे।
कल्याणपुर। केशव पुरम में मकान मालिक की अनुपस्थिति में घर का ताला तोड़कर रसोई में रखा खाना खाकर जेवर नकदी उड़ाने वाले तीन चोरों को रावतपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से पुलिस ने एलईडी टीवी, मोबाइल, व जेवर बरामद किया है।
बताते चलें कि बीते 4 दिसंबर को केशव पुरम निवासी अजय निगम पत्नी सीमा निगम के साथ माल रोड स्थित अस्पताल में भर्ती भतीजे को देखने गए थे। चोरों ने मौका पाकर घर का ताला तोड़कर जेवर नकदी समेत 4 लाख का सामान चोरी कर लिया था।
मामले में पुलिस ने मैथा निवासी अखिलेश गौतम, विनायकपुर निवासी सौरभ गौतम व बारासिरोही निवासी राजू कटियार को चोरी गए सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया।
वहीं एक अन्य मामले में पनकी पुलिस ने 25-25 हजार के इनामी, हत्या के मामले में वांछित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पनकी थाना प्रभारी रवीन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि अभियुक्त कल्लू उर्फ दिनेश व सुरेश सगे भाई हैं, जिन पर सन 2021 में अपने सगे जीजा की हत्या का आरोप है
मामले में कुर्की की कार्रवाई होने के बावजूद फरार चल रहे थे। गोपालपुर चौकी प्रभारी प्रमोद बैसला की टीम ने सोमवार को एलएमएल चौराहे से गिरफ्तार किया।
*सुमित सिंह की रिपोर्ट*