*विशाल शोभायात्रा में गूंज उठे खाटूश्यामजी सरकार के जय जयकारे*
बांदा। नगर में पीताम्बर माई मंदिर का द्वितीय वार्षिकोत्सव विशाल भंडारा एवं भव्य शोभायात्रा निकाली गई। घोड़ा बग्गी में मां पीतांबरा माई और खाटूश्यामजी जी प्रतिमा विराजमान होकर नगर में भ्रमण किया। भगवान की झांकियां के रूप में भक्तों ने पूजा-अर्चना एवं रास्ते में नृत्य करते चल रहे थे। जगह-जगह लोगों ने स्वागत किया। रामलीला मैदान महेश्वरी देवी मंदिर बांदा से शोभायात्रा नगर के महेश्वरी देवी मंदिर ,सराफा बाजार गूलर नाका अलीगंज चौकी ओवरब्रिज कालु कुआं चौराहे गल्ला मंडी से सीधे तिंदवारी रोड़ स्थित पीताम्बर माई मंदिर चुन्ना का डेरा गांव स्थित मंदिर पहुंची। शोभायात्रा का नगर में जगह-जगह भव्य स्वागत किया। छतों से लोगों ने फूल बरसाकर कर बाबा के जयकारे लगाए। शोभा यात्रा में काफी संख्या में महिला व पुरुष श्रद्धालु शामिल रहे। डीजे की धुन पर बज रहे भक्ति गीतों पर पूरे रास्ते नाचते हुए चलते रहे। इस दौरान सुरक्षा को लेकर पुलिस के व्यापक इंतजाम रहे। जगह-जगह सड़क किनारे खाने-पीने के स्टॉल लगाए गए थे। लोगों ने बाबा की पूजा अर्चना कर मनौती मानी। और भंडारे का प्रसाद चखा। शाम को भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर शोभायात्रा में शामिल अनुराग ,मालती बासु,रजत सेठ ,अंकित बासु,राजकुमार राज, अमित सेठ भोलू,पप्पू शिवहरे रवि शिवहरे, सत्यकेतु , विनोद द्विवेदी मोंटू गुप्ता वीरेंद्र गुप्ता सुधीर तिवारी ,पप्पू पटेल संतोष राजपूत,कल्लू राजपूत अम्बरीष त्रिपाठी ,अमित गुप्ता,संजय ककोनिया शिवकुमार बड़कू भाइया, सुनील सक्सेना राजू त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।
बाँदा-ब्यूरो
अल्तमश हुसैन




