*पति से विवाद के बाद पत्नी ने फांसी लगाकर दी जान*
बाँदा- जनपद बांदा के बदौसा थाना क्षेत्र के उतरवा गांव के फूलचंद डेरा निवासी किरन उम्र 25 वर्ष पत्नी कल्लू घर पर अकेले थी। आज उसने कमरे के अंदर छप्पर की धन्नी में साड़ी से फांसी लगाकर जान दे दी। परिजनो व ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भिजवाया है। मृतक किरन का फोन पर पति से विवाद हो गया था। जिससे कि नाराज पत्नी किरन ने फांसी लगाकर जान दी है ।मृतका के ससुर ने बताया कि किरन अलग रहती थी। मेरा पुत्र चार माह से पुणे गया हुआ है कमाने। पति-पत्नी का विवाद हुआ है। जिससे नाराज होकर बहू किरन ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है।
बाँदा-ब्यूरो
अल्तमश हुसैन




