कनापुर बिल्हौर महाशिवरात्रि का मनाया गया महापर्व शिव बारात के रूप में
टाइम्स एंड स्पेस न्यूज
कानपुर डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट
बिल्हौर
महाशिवरात्रि का मनाया गया महापर्व शिव बारात के रूप में
नर नारी किन्नर सभी बने बाराती
क्षेत्रीय विधायक ने बढ़ाई अपने सहयोगियों के साथ बारात की शोभायात्रा
उप जिलाधिकारी एसीपी खंड विकास अधिकारी थाना प्रभारी भी बने शिव बराती
कई किलोमीटर लंबी निकली शिव बारात शिव भक्तों के रूप में
आकर्षक झांकियां शिव तांडव राधा कृष्ण झांकी बजरंगबली का नाच शिव बारात में
ढोल नगाड़ा बाजे की धुन पर जमकर नाचे शिव भक्त
मानो ऐसा प्रतीत हो रहा था बिल्हौर कस्बे में जैसे बिल्हौर नगरी बन गई हो काशी
ओंकारेश्वर सेवा समिति द्वारा किया जा रहा कई वर्षों से शिव बारात का आयोजन




