*महाशिवरात्रि पर वामदेवेश्वर मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़*
बाँदा- महाशिवरात्रि के अवसर पर पूरे देश में भगवान भोले शंकर की पूजा अर्चना के लिए भीड़ उमड़ रही है। बुंदेलखंड के बांदा में भी महाशिवरात्रि में शिव मंदिरों पर श्रद्धालुओं का जबरदस्त हुजूम देखने को मिल रहा है। बांदा के वामदेवेश्वर मंदिर में सुबह से ही शिव भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है । श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुलिस ने चाकचौबंद इंतजाम किए हैं वहीं मंदिर प्रशासन ने भी भीड़ को देखते हुए श्रद्धालुओं को सुविधा देने के इंतजाम कर रखें हैं महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर बुंदेलखंड के बांदा में वामदेव पर्वत पर स्थित बांध देवेश्वर मंदिर में भक्तों का जबरदस्त हुजूम उमड़ा हुआ है। सुबह से ही महिला पुरुष और बच्चे की भारी भीड़ भगवान भोले शंकर का दर्शन करने के लिए लाइन लगाए खड़ी हैं ।आपको बता दें बांदा स्थित वामदेवेश्वर शिव मंदिर प्राचीन काल से ही आस्था का केंद्र रहा है और रामायण काल में महर्षि बामदेव ने इसी पर्वत पर कठोर तपस्या कर भगवान शिव को प्रसन्न किया था और पहाड़ की एक गुफा के अंदर शिवलिंग प्रकट हुआ था ।महर्षि बामदेव के नाम से ही इस मंदिर को और बांदा को जाना जाता है ।वैसे तो आम तौर पर हर सोमवार को यहां श्रद्धालुओं का तांता लगता है लेकिन महाशिवरात्रि के मौके पर बांदा और दूरदराज से हजारों श्रद्धालु यहां आकर भगवान शिव की आराधना करते हैं और अपनी मनोकामना पूरी कराते हैं।
बाँदा-ब्यूरो
अल्तमश हुसैन




