हाई स्कूल एवं इंटर बोर्ड परीक्षा आते ही मल्लावां में नकल माफिया हुएं सकरी
*उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त अन्य कई राज्यों के छात्र मल्लावा माधोगंज बिलग्राम के परीक्षा केंद्रों पर दे रहे 20000 प्रथम श्रेणी के लिए एवं सेकंड श्रेणी के लिए ₹15000 सुविधा शुल्क जिला प्रशासन कुंभकरण की नद
हरदोई उत्तर प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाबो देवी ने सभी जिला अधिकारियों के साथ-साथ जिला विद्यालय निरीक्षक को सख्त निर्देश जारी किए हैं की एसटीएफ एवं कैमरे की निगरानी में बोर्ड की परीक्षा कराई जाए नकल माफिया पर सख्त पाबंदी रखी जाए परंतु मल्लावां विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा माफियाओं का बोलबाला है यहां पर 20000 में प्रथम डिग्री एवं 15000 में द्वितीय डिग्री हाई स्कूल एवं इंटर की खुलेआम चरचित्र विद्यालयों में नकल माफियाओं द्वारा खुले आम बेची जा रही है मालूम हो बिलग्राम मल्लावां विधानसभा क्षेत्र में दर्जनो इंटर कॉलेज एवं हाई स्कूल कॉलेज हैं जिनका मानक पूरा नहीं है उन्हें भी एक राजनीतिक नेता के दबाव में केंद्र बनाकर सेंटर मालिकों को मालामाल मोटा कमीशन लेकर किया जा रहा है जिला विद्यालय निरीक्षक भी इस बात से परिचित हैं कि यह क्षेत्र नकल माफियाओं का गढ़ है यहां पर उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त कई राज्यों के लोग अपने बेटे एवं बेटी को प्रथम डिग्री दिलाने के लिए परीक्षा फॉर्म भरते हैं और उनके स्थान पर मुन्ना भाई बैठकर काफी किताब से देख देख कर खुलेआम लिखते हैं अभी परीक्षा प्रारंभ हुई है आज पहला दिन है नकल माफिया सक्रिय हो गए हैं और वह विद्यालय प्रबंधक को मोटी रकम देकर डिग्री हासिल करने के लिए हाथ पैर मारना शुरू कर दिया है पूर्व की भांति पूर्व चर्चा तो यहां तक है कई स्कूल खुलेआम नकल कर रहे हैं और जिले से चलने वालाउड़न दस्ता नकल माफिया सेंटर पर पहुंचने के पहले ही सारी नकल सामग्री एकत्र कर ली जाती है और उड़न दस्ता के जाते ही फिर नकल सामग्री छात्रों को उपलब्ध करा दी जाती है उपरोक्त के संबंध में माध्यमिक शिक्षा मंत्री एवं माध्यमिक शिक्षा प्रमुख सचिव को इस क्षेत्र की जानकारी उपलब्ध कराई गई है कि यह क्षेत्र नकल माफियाओं का घर है और यहां पर एक राजनीतिक नेता के इशारे पर जहां के विद्यालय प्रबंधक खुले आम प्रति छात्र 20000 प्रथम डिग्री के लिए एवं सेकंड डिग्री के लिए 15000 रुपए खुलेआम वसूल रहे हैं जिसकी चर्चा आम आम जन चाय और पान की दुकान पर बनी हुई है परंतु लोग मुंह खोलने को तैयार नहीं है
RNS ki Riport




