बीकानेर शहर मे यातायात व्यवस्था सुचारू करने व ऑटो में नवाचार के लिए यातायात निरिक्षक के साथ बैठक की।
विजय कपूर की रिपोर्ट
बीकानेर 17 फरवरी 2025 भारतीय मजदूर संघ से सम्बन्ध तिपहिया वाहन चालक संघ के जिला महामंत्री ओम रामावत ने आज एक प्रेस नोट जारी कर बताया कि बीकानेर शहर में यातायात व्यवस्था सुधारने व ऑटो रिक्शा स्टेण्ड निर्धारित करने के लिए संघ का एक प्रतिनिधि मण्डल भारतीय प्राईवेट ट्रास्पोर्ट मजदूर महासंघ के राजस्थान प्रभारी गौरी शंकर वयास के नेतृत्व में मिला तथा एक सुक्षाव पत्र यातायात निरिक्षक नरेश निर्वाण को सौपा जिसमें बीकानेर शहर में बढ़ती आबादी व कालोनीयों के विस्तार को ध्यान रखते हुए संघ ने अपनी ओर से 202 नये ऑटो स्टेण्डो की सर्वे सूचि सौपी गई। पुलिस निरिक्षक से ऑटो रिक्शा को प्री पेड व्यवस्था से चलाने व युनियन द्वारा आन कार्ले ऑटो उपलब्ध करवाने की भी वार्ता की गई।संघ ने शहर में बढ़ रहे अपराध पर अंकुश लगाने के लिए ऑन कॉल आटो व प्री पेड ऑटो चलाने के लिए अपनी सहमति भी प्रगट की। इस अवसर पर यातायात निरिक्षक ने भी ऑटो चालको से ध्वनी यन्त्र न बजाने व चालक अनुज्ञप्ति, व बीमा पास में रखने तथा निर्धारित स्टेण्ड पर ही गाडी रोकने की भी अपेक्षा की गई इसके लिए भी संघ ने अपनी सहमति प्रगट की है। संघ के जिलाध्यक्ष भवानी शंकर व्यास ने ऑटो चालको से फरवरी के अतिंम दिनाकं तक यातायात निरिक्षक द्वारा चाही गई सभी शर्तों को पूरा करने की अपील की है।
बीकानेर शहर मे यातायात व्यवस्था सुचारू करने व ऑटो में नवाचार के लिए यातायात निरिक्षक के साथ बैठक की।
Leave a comment
Leave a comment




