जूही पुलिस का खेल निराला एक नाबालिक निर्दोष को पास्को में फंसा डाला*
*सीसीटीवी वीडियो जो जूही पुलिस देखने तक तैयार नहीं जिसमे स्पष्ट धमकी दी जा रही निर्दोष को फ़साने की वीडियो में साफ नजर आ रहा है।*
*पत्रकार सोनू गुप्ता के नाबालिक भतीजे कृष्णा के ऊपर नाबालिक लड़की के द्वारा लड़की की मां ने 376 लगाने की दी थी खुली धमकी जिसका cctv वीडियो वायरल हुआ था ,इसके बाबजूद पत्रकार सोनू गुप्ता ने पुलिस से निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही करने की मांग की थी,*
*लड़की का मेडिकल कराने के पश्चात जब 376 साबित नहीं हुआ तो इसके बाद लड़की की मां ने सोनू गुप्ता को एक फिर धमकी दे डाली कि तेरा लड़का जान से जायेगा इसका भी वीडियो में स्पष्ट नजर आ रहा इसके बाबजूद जूही पुलिस ने एक तरफ बल्लेबाजी कर पूरे खेल का रुख बदल दिया*
*#कानपुर के जूही साई पुरवा चौकी मिलिट्री कैंप के चौकी प्रभारी गौरव ने पत्रकार एक नहीं सुनी और अपना दबाव बराबर बनाते रहे चंदा कन्नौजिया घर पर थी भी नहीं उसको भी झूठी कार्यवाही कर एफ आई आर में गौरव चौधरी चौकी प्रभारी ने एक और निर्दोष फंसा डाला*
*अब साईपुरवा निवाशी गुड्डी ने अपने कपड़े फाड़ कर पत्रकार से हाथापाई करन*
कानपुर डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




