*महापौर अपडेट*
*टाइम्स एंड स्पेस न्यूज
डिस्टिक हेड राहुल द्विवेदी
*श्याम नगर में हुआ अवैध बस्ती का खुलासा। महापौर ने लिया तुरंत एक्शन।*
*वार्ड 74 श्याम नगर में महापौर प्रमिला पांडेय ने निरीक्षण के दौरान अवैध रूप से बसाई गई बस्ती को संज्ञान में लिया। जिस पर महापौर ने जोनल अधिकारी अनिरूद्ध सिंह को जांच करने व दो दिन में रिपोर्ट सौंपने का दिया निर्देश*
*शनिवार को महापौर प्रमिला पांडेय ने दो वार्डों मे समाधान शिविर लगाया।*
*पहला शिविर सुबह 11.30 बजे वार्ड 24 कृष्णा नगर दशहरा पार्क में लगा। यहां पर सीवर से संबंधित सबसे ज्यादा शिकायतें आईं।*
*जिस पर महापौर ने जलकल विभाग के जीएम आनंद त्रिपाठी को यहां का निरीक्षण करके जल्द से जल्द समस्या के समाधान का दिया निर्देश*
*कुल 15 शिकयतें आईं जिसमें से 4 समस्याओं का मौके पर ही समाधान करवा दिया गया।*
*फिर महापौर ने वार्ड 74 एलआईसी पार्क श्याम नगर में बड़ी संख्य़ा में स्थानीय लोगों से की मुलाकात*
*पार्क के पास ही बसाई गई अवैध बस्ती के बारे में जानकारी होने पर महापौर ने सभी अधिकारियों के साथ वहां का निरीक्षण किया।यहां पर अवैध रूप से 100 से ज्यादा कच्चे घर बन चुके हैं।जहां पर कटिया डालकर बिजली का खुलेआम उपयोग किया जा रहा है। जिस पर महापौर ने जोनल अधिकारी से नाराजगी जताते हुए कहा कड़ी कार्यवाही करने का दिया आदेश*
*इसके साथ ही यहां पर मार्ग प्रकाश विभाग में तैनात जेई श्रवण कुमार को लेकर बहुत ज्यादा शिकायतें आईं। जिसपर महापौर ने नगर आयुक्त से फोन पर बात करके श्रवण कुमार को मार्ग प्रकाश विभाग से हटाने का दिया आदेश*
*वार्ड 74 में कुल 25 शिकयतें आईं जिसमें से 6 समस्याओं का मौके पर ही समाधान करवा दिया गया।महापौर प्रमिला पांडेय ने कहा कि वो अब प्रतिदन दो वार्डों में “महापौर आपके वार्ड “कार्यक्रम के आयोजन में लेंगी हिस्सा।*




