*आधा सैकड़ा से अधिक भैंसों को कंटेनर में ले जाते तीन लोग किया गिरफ्तार*
बांदा। पुलिस को मिली सूचना पर जैसे ही मौके पर पहुंची तो उनको एक कंटेनर बिल्कुल बंद मिला। जब खोला गया तो उसमें 50 अधिक भैंस मौजूद थी पूछताछ पर मलूम चला की ये भैंसे तो जबलपुर से बांदा की तरफ ले जा रहे थे। मामला गिरवा थानाअतर्गत थाने से 100 कम की दूरी पर बांदा नवीन राज्य मार्ग का है। जहां पर बांदा को तरफ से एक बंद कंटेनर आने की सूचना मिली ली थी और उसमें भैंस होने की बात बतई गई थी। तो पुलिस द्वारा तुरंत जाकर देखा तो मालूम चला कि इसमें भैंस और उनके पड़वा भरे हुए हैं तो पूंछ ताँछ में मालूम चला कि ये लोग जबलपुर से लेकर बांदा की तरफ जा रहे थे तो गिरवा थाने के उप निरीक्षक परमानंद,उप निरीक्षक सतीश चंद्र निगम और कांस्टेबल प्रदीप कुमार मिश्रा द्वारा तुरंत आरोपियों थाने में ले जाकर मालूम किया गया तो मालूम चला कि कलीम कुरैशी पुत्र मोहम्मद असगर निवासी मदार टेकरी जबलपुर मध्य प्रदेश ,आस मोहम्मद पुत्र इसरार निवासी लखौटी थाना गंगोह जिला सहरनपुर और साथ में आजाद कुरैशी पुत्र अय्यूब कुरैशी निवासी जुआल सहारनपुर के हैं जिनके विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिए गया है।
बाँदा-ब्यूरो
अल्तमश हुसैन




