*महापौर अपडेट*
*महापौर प्रमिला पांडेय कानपुर के ध्वस्त यातायात को लेकर चिंतित*
*इसी लिए सड़क परिवहन व राष्ट्रीय राज मार्ग नितिन गडकरी को सौंपा पत्र*
*जिसमें नरौमा चौराहे से घंटाघर वाया टाट मिल चौराहे से बाबाकुटी किदवई नगर तक फ्लाई ओवर बनवाने का निवेदन किया गया।*
*सड़क पर वाहनों की बाढ़ आने की वजह से यातायात की स्थित बेहद खराब है।*
*मंत्री नितिन गडकरी ने महापौर प्रमिला पांडेय को आश्वासन दिया कि शीघ्र ही इसका सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा।*
कानपुर डिस्टिक हैड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




