*थाना शिवराजपुर ऑपरेशन त्रिनेत्र के हाथ लगी एक और बड़ी सफलता*

टाइम्स एंड स्पेस न्यूज
कानपुर डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट
*थाना शिवराजपुर अपडेट*
ऑपरेशन त्रिनेत्र के हाथ लगी एक और बड़ी सफलता*
दो नवयुवा शातिर लुटेरे चढ़े शिवराजपुर पुलिस के हत्थे*
दोनों ने हाईवे पर की थी एक दंपति से 70 हज़ार रुपए की लूट*
पुलिस कर रही थी बेसब्री से दोनों अभियुक्तों की तलाश*
ऑपरेशन त्रिनेत्र के ज़रिए हुई दोनों लुटेरों की शिनाख्त*
पकड़े गए लुटेरे ईसब व मोहम्मद जावेद हैं।*
दोनों बैंक व जनसेवा केंद्र के आस पास रेकी कर के लूट को देते थे अंजाम*
दोनों के खिलाफ शिवराजपुर व बिल्हौर में मुकदमा दर्ज*
दोनों अभियुक्तों के पास से 66900 रुपए, एक अदद मोटर साइकिल, दो अदद मोबाइल व एक अदद रामपुरी चाकू बरामद*
अभियुक्त ईसब व मोहम्मद जावेद को विधिक कार्यवाही के उपरांत भेजा जा रहा है सलाखों के पीछे।*
उप निरीक्षक राजेश कुमार,राहुल कुमार सिंह,हिमांशु सिंह, हेड कांस्टेबल अफरोज खां व अभय सिंह ने इस गिरफ्तारी को दिया अंजाम।*




