*शब ए बारात पर कानून व्यवस्था देखने के लिए पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा किया गया निरीक्षण*
टाइम्स एंड स्पेस न्यूज
डिस्टिक हेड राहुल द्विवेदी
पुलिस कमिश्नरेट कानपुर महानगर उत्तर प्रदेश शब-ए-बारात के मौके पर पुलिस आयुक्त श्री अखिल कुमार महोदय द्वारा बजरिया थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु निरीक्षण किया गया। इस दौरान पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल श्री दिनेश त्रिपाठी, अपर पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल श्री राजेश कुमार श्रीवास्तव, एसीपी कर्नलगंज, एसीपी अनवरगंज सहित पुलिस बल मौजूद रहा । पुलिस आयुक्त महोदय ने कब्रिस्तानों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पुलिस कमिश्नर महोदय ने आम जनता से शांति बनाए रखने और त्यौंहार को अच्छे से मनाने की अपील की तथा पुलिस बल को संवेदनशील स्थानों पर सतर्क रहने के निर्देश दिए।




