*जिम्मेदारों के नाक के नीचे जुआ सट्टे का फलफूल रहा कारोबार*
बाँदा-/जनपद बाँदा में जुआ व सट्टा का कारोबार बड़ा रूप लेता जा रहा है, जिससे कितने ही घरों में रात को मारपीट होती है। कितने ही बच्चे भूखे सो जाते हैं।इसके बावजूद न तो जुए के अड्डे बंद नहीं हो रहे हैं। नम्बर सट्टा और मैच सट्टे के भी बड़े पैमाने पर अड्डे संचालित है। नम्बर लाटरी सट्टा सुबह 10 बजे से हर एक घंटे पर खिलाया जाता है।
बाँदा नगर के मुहल्ला कंचनपुरवा, कटरा, क्योट्रा अमर टाकीज चौराहा, मर्दननाका ,खाईपार, खुटला, झील का पुरवा , इंदिरा नगर, छावनी, छोटी बाज़ार, जरेली कोठी,कालू कुआ,आदि स्थानों पर जुआ और सट्टा खुले आम हो रहा है। इन स्थानों पर जुए के अड्डे सुबह से ही शुरू हो जाते हैं। जो देर रात तक चलते हैं। इन अड्डों पर संचालक का पूरा नियंत्रण रहता हैं। और जगह जगह तकको को लगाया जाता है।इस प्रकार प्रत्येक अड्डे पर दर्जनों की संख्या में जुआरी हर समय मौजूद रहते हैं। सबसे हैरत की बात तो यह है कि प्रशासनिक अधिकारियों के सबसे बड़े नियंत्रण वाले स्थान पर पूरे दिन जुआ होता हैं, लेकिन कोई प्रशासनिक अधिकारी इस ओर नजर नहीं करता है। ऐसा नहीं है कि इस ओर किसी प्रशासनिक अधिकारी की नजर नही है। आखिर फिर जिम्मेदार कोई किसी कार्रवाई को तैयार क्यो नहीं है। यह सबसे बड़ा प्रश्न चिन्ह है। प्रतिदिन लगभग लाखो का जुआ होता है। इसके साथ ही जनपद बाँदा के कस्बा ओरन ,मटोन्ध जमनीपुरवा का कारोबार भी खूब फल फूल रहा है। अनुमान के अनुसार प्रतिदिन लगभग 15 से 20 लाख का जुआ, मैचसट्टा,नम्बर सट्टा का कारोबार हो रहा है।
सूत्र बताते हैं कि इस कारोबार में जनपद के सबसे बड़े जिम्मेदार के कर्मियों का आशीर्वाद है। जिन कारोबारियों से इनकी साठगांठ है,।सट्टा, जुआ व मैच सट्टे का ही कारण है। कि जनपद में छिनैती,मारपीट लूट की घटनाएं हो रहीं हैं। एक सट्टा कारोबारी का तो यह कहना है सट्टा नम्बर पूरे दिन एक-एक घंटे बाद खुलताहै। जिससे कि लाखों रुपये की आमद होती है। हमारा कोई कुछ नहीं कर सकता कोई आता है तो उसको गांधी जी समझ लेते हैं। अब यह सट्टा, मैच जुआ पुन: पनप रहा है, इसे रोका जाना आवश्यक है। इसके अलावा क्षेत्र के ग्राम ओरन, जमनी पुरवा, इचौली आदि गांवों में भी जुआ जोरों पर चल रहा है। जिम्मेदारो की लापरवाही के कारण पूरे क्षेत्र में यह जुआ जोर पकड़ रहा है जो भारी महामारी का रूप लेता जा रहा है। सूत्र यह भी बताते है कि जनपद के एक जिम्मेदार अधिकारी के कुछ जिम्मेदार कर्मी भी इस मामले में लिप्त हैं। इसीलिए इस अवैध कारोबार पर लगाम नहीं लग रही है। जिम्मेदार अधिकारी के कर्मी उनकी ही शाख को बिगाड़ने का संकल्प लें कर कार्य कर रहे हैं।
बाँदा-ब्यूरो
अल्तमश हुसैन




