*शिक्षिका ने फांसी लगाकर की खुदकुशी*
बांदा/ शिक्षिका ने कमरे के अंदर दुपट्टे से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली ।शव देखते ही घर वालों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस ने मृतका का मोबाइल फोन भी कब्जे में ले लिया है। शहर कोतवाली क्षेत्र के शुकुल कुआं निवासी मोनिका उम्र 28 वर्ष पुत्री दयाशंकर गोस्वामी श्रीनाथ विहार स्थित एक प्राइवेट विद्यालय में पढ़ाती थी। सुबह नाश्ता बनाने के बाद कमरे आई मां दया बाई ने कमरे के अंदर उसके शव को फंदे पर लटकते देखा तो तेज़ी से चीख पड़ी ।आवाज सुनकर मौके पर घर में मौजूद लोग और पड़ोसी आ गए। दरवाजा तोड़कर कमरे के अंदर पहुंचे। और फंदा काटकर उसे नीचे उतरा और पुलिस को सूचना दी। तलाशी के दौरान पुलिस ने मृतका के पास से मिला मोबाइल फोन को अपने कब्जे में ले लिया। मृतक के पिता ने बताया कि वह स्वास्थ्य विभाग के रिटायर्ड सुपरवाइजर है। मोनिका की शादी के लिए कई जगह बातचीत की गई लेकिन वह खुद ही शादी करने से मना कर देती थी। मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मां का रो-रो करके बुरा हाल है ।वहीं परिजन मौत की वजह से अंजान बने हुए हैं।
बाँदा-ब्यूरो
अल्तमश हुसैन




