विश्वविद्यालय के 60वें स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर भव्य दीप यज्ञ का हुआ आयोजन
कानपुर (आरएनएस )। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के 60वें स्थापना दिवस के समारोह के शुभ अवसर पर आयोजित हो रहे विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतर्गत विश्वविद्यालय परिसर स्थित अमृत सरोवर पर भव्य “”दीपयज्ञ” का आयोजन किया गया इस अवसर पर विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक, वरिष्ठ आयुर्वेदाचार्य डॉक्टर वंदना पाठक, प्रतिकुलपति प्रोफेसर सुधीर कुमार अवस्थी और विश्वविद्यालय के कुल सचिव डॉक्टर अनिल कुमार यादव ने पूजन अर्चन एवं दीप प्रज्वलन किया पूजन का क्रम शांतिकुंज प्रतिनिधि डॉ. अमर नाथ सारस्वत, गायत्री परिजन ममता जी आदि ने संपन्न करवाया कार्यक्रम का शुभारंभ मातृ वंदना से हुआ इस अवसर पर कुलपति ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आचार्य आजीवन लोगों के अंदर ज्ञान के दीपक को प्रज्वलित कर कुरीतियों के प्रति संघर्ष करने की प्रेरणा देते रहे यह दीपक हमारे अंदर ज्ञान के रूप में प्रज्वलित हो कर हमें अंधविश्वासों और कुरीतियों से लड़ने तथा समाज सेवा के लिए प्रेरित करते हैं विश्वविद्यालय के माननीय प्रति कुलपति ने गायत्री परिवार के संस्थापक पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य के वृहद साहित्य पर प्रकाश डालते हुए साहित्य को ही गुरुदेव का शरीर बतलाया वरिष्ठ आयुर्वेदाचार्य डॉक्टर वंदना पाठक ने दीपक की प्रेरणा पर प्रकाश डालते हुए कहा यह दीपक हमारे हृदय के अंदर ज्ञान प्रकाशित करते हैं जैसे दीपक अपनी शक्ति को जलाकर अनवरत अपने आस-पास प्रकाश को बिखेरते रहते हैं, इसी प्रकार हमें भी अपनी समर्थ और शक्ति के अनुसार समाज की सेवा में भी लगाना चाहिए कार्यक्रम को शुभारंभ देव पूजन और मातृ वंदना से हुआ इस अवसर पर शान्तिकुंज प्रतिनिधि डॉक्टर अमरनाथ सारस्वत ने मिशन के सप्तसूत्री कार्यक्रम पर प्रकाश डाला उन्होंने यज्ञ की वैज्ञानिक व्याख्या करते हुए इसे वातावरण शुद्धि, स्वास्थ्य संवर्धन और रोग उपचार के दृष्टि से महत्वपूर्ण बतलाया वरिष्ठ गायत्री परिजन ममता जी और उनकी टीम ने दीप यज्ञ के कर्मकांड को संपादित करते हुए इसके व्यापक वैज्ञानिक दृष्टिकोण पर प्रकाश डाला इस अवसर पर मयूरी सिंह, डॉ अंकित त्रिवेदी, डॉ श्रेया सिंह, डॉ अंकित भदौरिया, योग कोऑर्डिनेटर डॉ राम किशोर समेत भारी संख्या में शिक्षकों छात्र-छात्राओं और कर्मचारियों ने भाग लिया।