कानपुर ब्रेकिंग
यूपी सरकार के सख्त आदेशों के बावजूद खनन माफियाओं के हौसले बुलंद
टाइम्स एंड स्पेस न्यूज
डिस्टिक हेड राहुल द्विवेदी
जेसीबी व पोकलैंड के द्वारा खनन माफिया धरती को कर रहे है छलनी
किसान की जमीन पर खनन माफिया ने किया जबरिया कब्जा,आरोप किसान
जेसीबी व पोकलैंड के द्वारा खनन माफियाओं ने लगभग 20 फुट खोद डाली किसान के खेतों में मिट्टी
परमीशन के नाम पर खनन माफिया बड़ा खेला कर राजस्व को लगा रहे है चूना
मिट्टी भरे डंफरो की आवाजाही के चलते किसानों को करना पड़ रहा है बड़ी समस्याओं का सामना
राजेश व रमेश नाम के ठेकेदार का नाम आ रहा है सामने
आर सी एल कंपनी के नाम पर किया जा रहा है मिट्टी का अवैध रूप से खनन
जगदीशपुर गांव में भी परमीशन की आड़ में मिट्टी खोदकर प्लाटो की पुराई का चल रहा है कार्य
पतारा क्षेत्र में की जा रही है कई जगह प्लाटो में अवैध रूप से मिट्टी की पुराई
ग्राम प्रधान समेत ग्रामीणों को करना पड़ रहा है समस्याओं का सामना
जिम्मेदार बैठे आंख में पट्टी बांधे
घाटमपुर तहसील के धरमपुर नहर के पास का मामला




