कई कार्य को तीन पैकेजो में विभक्त किया
कानपुर । कानपुर नगर की पेयजल व्यवस्था को सुधारने हेतु उत्तर प्रदेश जल निगम (नगरीय) द्वारा महापौर प्रमिला पाण्डेय के सहयोग से 15वें वित्त आयोग कार्यक्रम के अन्तर्गत गंगा बैराज डब्लू.टी.पी. से फूलबाग आई पी. एस. एवं जूही गौशाला आई.पी.एस. तक एम०एस० पाईप बिछाकर पूर्ण क्षमता से नगर के विभिन्न क्षेत्रों में पानी पहुंचानें की योजना प्राक्कलन अनुमानित लागत रू0 139.38 करोड़ विरचित किया गया था। उक्त कार्यों के क्रियान्वयन में 12 माह (03 माह ट्रायल एवं टेस्टिंग सहित) का समय लगना सम्भावित है। महापौर नगर निगम कानपुर नगर के द्वारा समस्या के समाधान हेतु आवश्यक धनराशि की व्यवस्था नगर निगम कानपुर को 15वें वित्त आयोग की एयर पोल्यूशन / एस०बी०एस० की टाइड ग्रांट में प्राप्त धनराशि से 4 किश्तों में कार्य कराये जाने हेतु व्यक्त की गई सहमति के कम में उक्त कार्य को तीन पैकेजी में विभक्त किया गया है।




