जिलाधिकारी ने जाजमऊ स्थित 20 एमएलडी सीईटीपी का निरीक्षण कर दिए निर्देश

कानपुर । जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा जाजमऊ स्थित 20 एमएलडी सीईटीपी का औचक निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान सीईटीपी की इकाईयां यथा पीएसटी, एसएचटी फ्लैश मिक्सर, एफएसटी, एरिएशन टैंक, प्लेट फिल्टर, तथा स्लज थिकनर संचालित पाई गई, जबकि मल्टीपल साल्ट रिकवरी एवं इवैपोरेटर सिस्टम, एवं अल्ट्रा फिल्ट्रेशन इकाई में कमीशनिंग का कार्य किया जाना शेष है इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा निम्न बिन्दुओं पर निर्देश दिये गए नमामि गंगे परियोजना के अन्तर्गत टैनरियों से जनित उत्प्रवाह के शोधन हेतु 20 एमएलडी सीईटीपी के कम्पोनेन्ट कनवेश लाइन एवं मैनहोल का ससमय कार्य पूर्ण न किये जाने के कारण कान्ट्रेटर कम्पनी मैसर्स वी०ए० टेक वा बाग के वेतन से कतौती किये जाने के निर्देश दिये महाकुम्भ-2025 के दौरान किसी भी दशा में अनुपचारित सीवेज-औद्योगिक उत्प्रवाह गंगा नदी में निस्तारित न हो इरिगेशन चैनल पर तोड़-फोड़ एवं समतल किये जाने वाले दोषी व्यत्तियों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने तथा कानपुर नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित दिये गये कि इरिगेशन चैनल का उत्प्रवाह किसी भी दशा में गंगा नदी में निस्तारित न हो। 12 फरवरी उक्त परियोजना से सम्बन्धित समस्त विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक किये जाने हेतु निर्देशित किया उक्त परियोजना को प्रारंभ किए जाने की तिथि 11 अप्रैल 2019 थी तथा पूर्ण किए जाने की तिथि 11 अप्रैल 2021 थी जो कि एनएमसीजी द्वारा रिवाइज कर 12 दिसंबर 2022 कर दी गई थी। दूसरे एक्सटेंशन में अवधि 25 अक्टूबर 2023 कर दी गई तथा तृतीय एक्सटेंशन में बढ़ा कर 30 अप्रैल 2024 कर दी गई थी प्लांट की कमीशनिंग अगस्त 2024 को की गई थी, किंतु अद्यतन तक प्लांट का संचालन शत-प्रतिशत क्षमता पर नहीं किया जा रहा है निरीक्षण के दौरान पंप हाउस में स्थापित पंप से का रिसाव होता पाया गया, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए उसे ठीक कराने के निर्देश दिए




