*जनसुनवाई के मुल्यांकन में चित्रकूटधाम परिक्षेत्र मिला प्रथम स्थान*
बांदा। चित्रकूटधाम परिक्षेत्र बांदा को मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा संचालित जनसुनवाई (आईजीआरएस) पोर्टल के माध्यम से प्राप्त शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण के लिए प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी माह जनवरी 2025 की मूल्यांकन रिपोर्ट में चित्रकूटधाम परिक्षेत्र बांदा ने 110 में से 110 अंक प्राप्त कर यह उपलब्धि हासिल की। इसके अतिरिक्त वर्ष 2024 में परिक्षेत्र को माह जनवरी, फरवरी, जून, अगस्त, सितम्बर, अक्टूबर, नवम्बर व दिसम्बर की रैंकिंग में भी प्रथम स्थान प्राप्त हुआ था।जनसुनवाई पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों को डीआईजी अजय कुमार सिंह के निर्देशन में गम्भीरता से लिया जाता है। सभी शिकायतों को त्वरित और प्रभावी निस्तारण के लिए सम्बन्धित जनपदों को ऑनलाइन प्रेषित कर दिया जाता है। डीआईजी अजय कुमार सिंह व्यक्तिगत रूप से शिकायतों की समीक्षा करते हैं और प्रत्येक सन्दर्भ को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारित करने के लिए आदेशित करते हैं। जनसुनवाई पोर्टल पर चित्रकूटधाम परिक्षेत्र के चारों जनपद बांदा, हमीरपुर, महोबा और चित्रकूट ने भी शत-प्रतिशत अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया है। डीआईजी अजय कुमार सिंह ने परिक्षेत्रीय कार्यालय में नियुक्त कम्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-बी धरम वीर सिंह, महिला आरक्षी शीतल श्रीवास्तव और आरक्षी सहदेव की इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सराहना की है ।
बाँदा- ब्यूरो
अल्तमश हुसैन




