*जबरन किन्नर बनाने के आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल*
अतर्रा/बाँदा- यूवको को जबरन किन्नर बनाने के बहुचर्चित मामले में लंबे समय से जांच पड़ताल के बाद आखिरकार बांदा पुलिस ने एक आरोपी किन्नर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।पुलिस ने करीब एक माह में आरोपी किन्नर को पड़कर जेल भेजा है ।जबकि इस मामले में जदयू नेत्री ने शालिनी पटेल ने 8 फरवरी से आंदोलन करने का ऐलान किया था ।कुछ किन्नर ने आरोप लगाया था कि उन्हें जबरन सर्जरी और दवाओं के जरिए किन्नर बना दिया गया है। इस मामले पर जांच के लिए जब पुलिस अफसरो ने दोनों पक्षों को बुलाया था तो पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में ही दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए थे ।और एक दूसरे पर लात घुसे बरसाए थे । इस घटना के बाद पुलिस की खूब किरकिरी हुई थी। इसके बाद गुस्साई पुलिस ने आरोपी किन्नर के खिलाफ अलग-अलग कई मुकदमे दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी ।थाना अध्यक्ष अतर्रा कुलदीप तिवारी ने टीम गठित कर मुख्य आरोपी धीरू उर्फ कैटरीना किन्नर को बिसंडा रोड अतर्रा से गिरफ्तार कर लिया। और न्यायालय के समक्ष पेश किया। थाना अध्यक्ष कुलदीप तिवारी ने बताया कि आरोपी किन्नर धीरू उर्फ कैटरीना पर थाने में दर्ज दो मुकदमों में वांछित चल रहा था जिसको गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
बाँदा-ब्यूरो
अल्तमश हुसैन




