कानपुर ब्रेकिंग
जहां योगी सरकार एक और सरकारी कब्जे हटवा रही है वहीं दूसरी ओर बिल्हौर तहसील के पूरा कस्बे का नजारा ही कुछ अलग है।
यहां पर NHI और ग्राम समाज की जमीनों पर जमकर हो रहे कब्जे।
पूरा कस्बे में तैनात लेखपाल पियूष सिंह ने जब से कार्यभार संभाला तब से अवैध कब्जो की बाढ़ आ गई।
सूत्रों की माने तो होटलों पर बैठकर होती है डील।
लेखपाल पहले से ही रह चुके है विवादों मे।
सचेडी मे तैनाती के समय लिखा गया था पियूष सिंह पर मुकदमा।
चौबेपुर मे आर आर सी सेंटर मे गलत तरीके से सरकारी धन के दुरपयोग की हो चुकी है पुस्टि।
आखिर आला अधिकारी क्यों नहीं करते पियूष सिंह पर कार्यवाही।
कानपुर डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




