कुंभ हादसे में मारे गए व घायलों की सूची जारी करने हेतु कांग्रेसियों ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा
कानपुर (आरएनएस )। शहर कांग्रेस कमेटी कानपुर नगर द्वारा मौनी अमावस्या के अवसर पर प्रयागराज के कुंभ में भगदड़ से हुई अनेक श्रद्धालुओं की मृत्यु व अनेक घायल श्रद्धालुओं की सूची उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अभी तक जारी नहीं की गई उक्त मृतक व घायलों की सूची जारी करने की मांग को लेकर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नौशाद आलम मंसूरी, आलोक मिश्रा ने कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल के साथ महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी कानपुर को देते हुए रोष प्रकट किया और इस वीभत्स हादसे में मृतकों व घायलों की सूची अविलंब जारी करने की मांग की ज्ञापन में कहा गया कि सरकार द्वारा मृतकों व घायलों की सूची जारी न करने के कारण प्रदेश के जनमानस में एक अनिश्चितता एवं भ्रांति का माहौल पैदा हो गया है जिससे भारी संख्या में मृतकों व घायलों के परिजन दर-दर भटक रहे हैं जिससे एक दुखद स्थिति उत्पन्न हो रही है ज्ञापन में राज्यपाल से हादसे में मारे गए व घायलों की सूची जारी करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार को आदेश देने का भी आग्रह किया गया है प्रतिनिधि मंडल में प्रमुख रूप से पवन गुप्ता, शंकर दत्त मिश्रा, दिलीप शुक्ला, लल्लन अवस्थी, मनीष बाजपेई, संजीव मिश्रा पूर्व पार्षद, दीपक त्रिवेदी, डॉ प्रभात मिश्रा, श्यामदेव सिंह, नरेश त्रिपाठी, अवनीश सलूजा, हरीश गुप्ता, सैमुअल लकी सिंह, आतिफ रहमान, जावेद जमील उस्मानी, अफजाल अहमद, पदम मोहन मिश्रा, रवि तिवारी, राम गोपाल उत्तम, आसिफ इकबाल, मदीना बेगम, रवि बाजपेई, शांतनु दीक्षित, मोहम्मद अख्तर, विनय पांडे, अब्दुल तारिक, संजय सोनकर, नीरज त्रिपाठी, जितेंद्र ब्रह्म, राकेश साहू, रकी सोनकर, फुजैल अंसारी आदि लोग उपस्थित रहे।




