दिव्यांगजन सशक्तिकरण मंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन विधायक सुरेन्द्र मैथानी को सौंपा
निदेशालय स्तर पर पेंशन पीएफएमएस पर लम्बित दिखाने के कारण रुकी है हजारों दिव्यांगों कि पेंशन
विवाह पुरस्कार योजना की धनराशि का भुगतान 2 वर्षों में भी नहीं कर सका निदेशालय
कानपुर(आरएनएस )। दिव्यांगजनों की समस्याओं के प्रति राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी बराबर अधिकारियों से जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर समस्याओं के समाधान के लिए प्रयासरत है। आज दिव्यांग पेंशन, दिव्यांग विवाह पुरस्कार योजना व अन्य मांगों को लेकर राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्र्नकुमार ने दिव्यांगजन सशक्तिकरण मंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन गोविंद नगर विधानसभा के विधायक सुरेन्द्र मैथानी को सौंपा ।
वीरेंद्र कुमार ने बताया कि दिव्यांगजनों की पेंशन निदेशालय स्तर पर पीएफएमएस पर लम्बित है। जिसके कारण लम्बे समय से दिव्यांगों की पेंशन उनके खातों में नहीं पहुंच पा रही है। उत्तर प्रदेश के हजारों दिव्यांगों की पेंशन पीएफएमएस पर लम्बित होने के कारण पेंशन के लाभ से वंचित हैं। जिसके कारण दिव्यांगजन आए दिन जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कार्यालयों के चक्कर काट रहे हैं।इसी प्रकार दिव्यांग विवाह पुरस्कार योजना का लाभ दिव्यांग जनों को नहीं मिल पा रहा है दिव्यांग सोनी के विवाह पुरस्कार का आवेदन पत्र पिछले दो साल से निदेशालय स्तर पर लंबित है आवेदन स्वीकृत होने के बाद भी उनके खाते में अभी तक विवाह पुरस्कार योजना की धनराशि नहीं पहुंची है, इसी तरह बिल्हौर क्षेत्र के दिव्यांग अवनीश कुमार के विवाह पुरस्कार का पैसा उनके खाते में नहीं पहुंचा है।विधायक सुरेन्द्र मैथानी ने सभी मामलों को दिव्यांगजन सशक्तिकरण मंत्री नरेन्द्र कश्यप से मिलकर कार्यवाही का भरोसा दिया है। उन्होंने कहा कि सभी समस्याओं का समाधान जल्द ही कराया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार, जिला अध्यक्ष राहुल कुमार, अल्पना कुमारी, वैभव दिक्षित, जौहर अली, गुड्डी दीक्षित, वैभव कुमार आदि शामिल थे।




