*शिव कृष्ण मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल पर लगाया गया विशाल निशुल्क कैंप*
बाँदाः- हमेशा सुर्खियों में रहने वाले गरीबों की मदद करने वाले व गरीब मरीजों का निःशुल्क इलाज करने वाले शिव कृष्ण मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल की डॉक्टर संगीता सिंह स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ व डायरेक्टर अरुणेश सिंह के द्वारा शिव कृष्ण मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के एक वर्ष पूरा होने पर विशाल निःशुल्क मेगा कैंप का आयोजन किया गया इस कैंप में जनपद कई ग्रामीण क्षेत्र से सैकड़ो लोग पहुंचे जहाँ मेडिकल शिविर में डॉ संगीता सिंह स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ जो महिलाओं से संबंधित सभी प्रकार के रोगों का उपचार करती है उन्होंने ने लगभग 500 मरीजों को स्वयं देखा, डॉ ए के गुप्ता फिजिशियन ने लगभग 200 मरीज का उपचार किया, डॉ संजय कुमार लैप्रोस्कोपिक सर्जन जो सर्जरी से संबंधित सभी प्रकार का इलाज करते है उन्होंने लगभग 150 मरीजों के देखा ,डॉक्टर शैफाली आनंद एवं डॉक्टर दीपिका शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ बच्चों से संबंधित सभी प्रकार का इलाज करती उन्होंने नेलगभग 150 मरीजों को देखा गया।लगभग एक हाजर से अधिक मरीजों ने इस विशाल निःशुल्क मेगा कैंप का लाभ उठाया। इसके साथ साथ सभी प्रकार की दवाइयां आए एक हजार से अधिक मरीजों को निःशुल्क दी गई। शिव कृष्ण मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल सरकारी नर्सरी के सामने नवाब टैंक के पास नरैनी रोड बांदा में उपचार करने आए सभी मरीजों व तीमारदारों ने डॉक्टर संगीता सिंह व डायरेक्टर अरुणेश सिंह का हृदय से आभार व्यक्त किया। डायरेक्टर अरुणेश सिंह ने अस्पताल एवं मरीज से संबंधित बातों में उन्होंने बताया कि बुंदेलखंड हमेशा सरकारी व्यवस्थाओं से दूर रहता है मैं इसी अपनी मातृभूमि में जन्म यहां के लोगों के लिए हमेशा मन में एक विचार आता था कि अपनी मातृभूमि के लिए मुझे कुछ करना है अपने बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लेकर मैं एक सफर पर निकला मैं नहीं जानता था कि मैं अपने इस रास्ते में कितना सफल हो पाऊंगा लेकिन फिर भी एक उम्मीद के साथ निरंतर चलता रहा हूं बाँदा जनपद वासियों का अपार स्नेह एवं प्रेम हमेशा मुझे आगे बढ़ाने की प्रेरणा प्रदान करता है यह सेवा निरंतर मेरे द्वारा एवं मेरी पत्नी डॉक्टर संगीता सिंह के साथ यह मेरा सफर बांदा वासियों के लिए यूं ही हमेशा चलता रहेगा समय-समय पर इस तरह के निशुल्क कैंप का आयोजन मैं और मेरी पूरी टीम के साथ सदैव तत्पर रहूंगा।
बाँदा:- ब्यूरो
अल्तमश हुसैन




