*डीएम जे. रिभा ने सीएचसी व स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण*
बाँदा:/जिलाधिकारी जे.रीभा ने आज सीएचसी बहेरी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र महुआ तथा एमआरएफ सेंटर हटेटी पुरवा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता पर विशेष जोर दिया और कई आवश्यक निर्देश दिए।
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र महुआ के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने चिकित्सकों की उपस्थिति, पंजीकरण केंद्र, आयुष्मान केंद्र, दवा वितरण केंद्र और प्रसव कक्ष की जांच की। उन्होंने महिला वार्ड में समुचित प्रकाश व्यवस्था करने और अस्पताल परिसर की सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही, सभी गर्भवती महिलाओं का चिकित्सा कार्ड बनाने और एचआरपी महिलाओं की जांचें समय पर कराते हुए उनका अलग रजिस्टर तैयार करने को कहा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि यह निर्देशों का पालन नहीं किया गया, तो संबंधित स्टाफ नर्स और चिकित्सकों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बहेरी के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ का रजिस्टर चेक किया। निरीक्षण के दौरान एमओआईसी मुख्यालय में मीटिंग पर बताए गए। उन्होंने निर्देश दिए कि अस्पताल में जिन महिलाओं की डिलीवरी हो रही है, उन्हें कम से कम एक दिन अस्पताल में रखा जाए और नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य परीक्षण के साथ आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराई जाएं। उन्होंने दवा वितरण केंद्र में दवाओं की वैधता तिथि का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। ओपीडी के समय सभी प्रभारी चिकित्साधिकारी को अपने स्वास्थ्य केंद्र पर उपस्थित रहने के निर्देश भी दिए गए।
बाँदा-ब्यूरो
अल्तमश हुसैन




