(रोम)इस देश ने डीपसीक पर लगाया बैन, सरकार ने पूछे ऐसे सवाल; उखड़ गए चीनी कंपनी के पैर।
रोम ,31 जनवरी। इटली ने डेटा सुरक्षा संबंधी चिंताओं के कारण चीनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मॉडल डीपसीक पर प्रतिबंध लगा दिया है। गुरुवार को इटली की डेटा सुरक्षा एजेंसी गारंटी ने यह घोषणा की। एजेंसी का कहना है कि डीपसीक ने अपने यूजर्स के डेटा के उपयोग के बारे में पर्याप्त जानकारी नहीं दी है।
डीपसीक से यह जानकारी मांगी थी कि वह कौन-कौन सा डेटा इक_ा करता है, किन स्रोतों से, किस उद्देश्य के लिए और क्या यह डेटा चीन में स्टोर किया जाता है। लेकिन कंपनी द्वारा दी गई जानकारी अपर्याप्त थी। इसीलिए एजेंसी ने तुरंत प्रभाव से इस ऐप पर रोक लगा दी है और इस मामले की औपचारिक जांच भी शुरू कर दी है।
डीपसीक ने हाल ही में एक नया एआई असिस्टेंट लॉन्च किया था जो अन्य सेवाओं की तुलना में कम डेटा का उपयोग करता है और अधिक किफायती है। इस हफ्ते, रिटर्स ने डीपसीक के ऐप स्टोर पर अमेरिका के डीपसीक को भी डाउनलोड के मामले में पीछे छोड़ दिया था। इस वजह से टेक इंडस्ट्री में हलचल मच गई और टेक कंपनियों के शेयरों पर भी असर पड़ा।
रिटर्स ने इस मुद्दे पर डीपसीक से प्रतिक्रिया मांगी, लेकिन अभी तक कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।