*जंगली सुअरों ने हमला कर चार ग्रामीणों को किया घायल*
बांदा। अन्ना जानवरों के प्रकोप से बदहाल रहे बुंदेलखंड में अब एक नई मुसीबत किसानों और ग्रामीणों के लिए बवाले जान बनी हुई है। आवारा पशुओं से बेहद परेशान रहे इस क्षेत्र में अब जंगली सुअरों ने किसानों और ग्रामीणों को अपना शिकार बनाना शुरू कर दिया है जिसकी बानगी देखने को मिली है बांदा के एक गांव में जहां कई महिलाओं और बच्चों को इन जंगली सुअरों ने हमला कर बुरी तरह जख्मी कर दिया, तो वहीं किसानों की फसले जंगली सुअरों के झुंड पूरी तरह से बर्बाद कर रहे हैं लेकिन इस नई आफत से निपटने के लिए वन विभाग पूरी तरह से बेबस नजर आ रहा है। वन विभाग ग्रामीण और किसानों को खुद ही बचने की सलाह दे रहे है। आप जो यह जख्मी महिलाएं देख रहे हैं यह जंगली सुअरों का ताजा शिकार बनी है।
जानकारी के अनुसार देहात कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गुरेह में जंगली सुअरों के झुंड ने अचानक धावा बोल दिया। इन सुअरों ने किसानों के खेतों में जमकर तबाही मचाई और उसके बाद चार ग्रामीणो पर भी हमला कर उन्हें बुरी तरह घायल कर दिया। जंगली सुअरों के इस हमले से घायल किसानों को अस्पताल की शरण लेना पड़ी और उनका इलाज किया जा रहा है। इन ग्रामीणों का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्रों में हालात बेहद बदतर है दिन-रात जंगली सूअर गांव में घूम रहे हैं और जो भी बाहर लोग मिलते हैं उनके ऊपर हमला कर देते हैं इन सुअरों की दहशत से बच्चे भी स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। वही इस मामले में जिला फॉरेस्ट ऑफीसर अरविंद कुमार से जब जानकारी ली गई तो उन्होंने उनका कहना था कि ग्रामीणों की जानकारी के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची थी और जंगली सुअरों को पकड़ने की कोशिश की थी लेकिन तब तक हमलावर सूअर भाग चुके थे वन अधिकारी का कहना है कि जंगली सुअरों के फसल बर्बाद करने और ग्रामीणों पर हमला करने का मामला उनके पूर्णतया संज्ञान में है और इन जंगली सुअरों की रोकथाम की कोशिश की जा रही है वन अधिकारी ने ग्रामीणों से भी सचेत रहने और जंगली सुअरों के हमले से बचने की सलाह दी है।
बाँदा-ब्यूरो
अल्तमश हुसैन
7054881233




