148 परिवारों से 81 लाख की ठगी वाले मामले के आरोपी ने दी जान
कानपुर (आरएनएस ) चकेरी थानाक्षेत्र में एड देखो कंपनी के नाम पर 148 परिवारों से 81 लाख की ठगी करने वालों में से एक आरोपी चकेरी के विमानपुरी निवासी सुमित कुशवाहा ने बुधवार देर रात फांसी लगाकर जान दे दी। गुरुवार सुबह काफी देर तक गेट न खुलने पर परिजनों ने काफी खोजबीन की। लेकिन कुछ पता नहीं चलने पर गेट तोड़ा, तब शव लटका देख परिजनों के होश उड़ गए। बता दें कि अनिल कुमार समेत मालती देवी, सुरेन्द्र श्रीवास्तव, जय श्रीवास्तव, रुची राजपूत, दीपाली, रीना चौरसिया, रश्चिम पांडेय, मिथलेश चन्द्र बाजपेई, पूजा सिंह, अनिलेश चन्द्र बाजपेई, शिवचरन, हरीलाल वर्मा, मंजू राजपूत, भरत सिंह राठौर, सर्वेश कुमार गुप्ता, रमेश सिंह भदौरिया आदि ने पुलिस को बताया कि कंप्यूटर साइबर कैफे चलाने वाला एजेंसी हेड नीरज कुशवाहा अपने मोबाइल नंबर में स्टेटस लगाकर कंपनी का प्रचार करता था। जिसमें दिवाली ऑफर का विज्ञापन दिखाए जाते थे। वहीं सुमित कुशवाहा मार्केटिंग एक्सक्यूटिव कंपनी के अधिकारी होने की बात बोलकर अपने घर, दुकान, ऑफिस पर एक स्मार्ट एलईडी टीवी लगाने और 7,000 से 19,500 तक हर महीने कमाने की बात कहता था। जिसके एवज में प्रति व्यक्ति को 35 हजार से 1 लाख रु बैंक ऑफ महाराष्ट्र शाखा झोठावारा कल्याण कुंज कांता चौराहा कलवल रोड जयपुर में देना होता था। उन लोगों ने बताया कि शातिर एड देखो कंपनी संजय नामक व्यक्ति से अनुबंध पत्र बना कर विस्वास जीतने के लिए दिया जाता था। इसके साथ ही इनके गिरोह में और लोग भी शामिल थे।वहीं पीड़ितों के अनुसार नीरज बताता था कि कंपनी का सर्वर लगा हुआ है, पार्टी को सिर्फ लोकल टीवी उनके घर लगा दिया जाता था। जिसे बस प्रतिदिन 24 घंटे में से 6 घंटे व महीने में 20 दिन इस टीवी को चलाना होगा । कंपनी की ओर से 14,500 रु प्रति माह 5 वर्षों तक पूर्ण रूप से दिया जाएगा। पीड़ितों के अनुसार धोखा देकर व विश्वास में लेकर जालसाजी कूटरचित दस्तावेज तैयार कर 148 पीड़ित परिवार के लोगों से 81,00,000 लाख रुपये ठग लिया गया। ठगी का एहसास होने पर जब उन लोगों ने रुपये मांगे तो आरोपी कार्यालय बंदकर भाग निकले।इस संबंध मे चकेरी इंस्पेक्टर संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि पुलिस कमिश्नर के आदेश पर अनिल कुमार व अन्य की तहरीर पर नीरज कुशवाहा, सुमित कुशवाहा, प्रकाश चंद्र पारीक ला स्टांप विक्रेता, पूजा मैम, हरीओम, योगेश और 10-12 लोग अज्ञात सहयोगी के खिलाफ धोखाधड़ी, कूटरचित दस्तावेज तैयार करना, जालसाजी, आपराधिक विश्वासघात, धमकाना, किसी दस्तावेज़ या इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड को असली के रूप में उपयोग करने की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही




