करनाल। संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर करनाल में किसान संगठनों ने गणतंत्र दिवस के दिन टे्रक्टर मार्च निकाला।
ट्रेक्टरों पर तिरंगा लगाकर किसान रामलीला मैदान से रवाना हुए। मुख्य बाजारों से होते हुए जिला सचिवालय पहुंचे, जहां किसान नेताओं ने सरकार द्वारा के अडिय़ल रवैये की पोल खोली। किसानों ने जोरदार नारेबाजी की। ट्रैक्टर मार्च की अगुवाई कर रहे भारतीय किसान यूनियन सर छोटूराम के प्रवक्ता बहादुर मेहला बलड़ी व भारतीय किसान यूनियन टिकैत ग्रुप के सुरेंद्र सांगवान और जिला प्रधान सुरेंद्र घुम्मन ने कहा कि सरकार एमएसपी गारंटी कानून लागू करने के मामले में झूठ बोल रही है। किसानों की काफी वर्षों से यही मांग प्रमुख रही है कि एमएसपी गारंटी कानून लागू किया जाए। किसानो को उनकी फसलों का उचित मूल्य मिलना चाहिए। जब किसान अपनी फसलों को बेचने के लिए मंडी में लेकर पहुंच जाता है तो कई बहाने बनाकर आढ़ती और व्यापारी उसकी फसल लागत मूल्य से भी कम दाम में खरीदते हैं। इससे किसानों को हर वर्ष बड़ा नुकसान हो रहा है। सरकार का किसानों की आय दोगुणी करने का दावा खोखला साबित हुआ है। बहादुर मेहला ने कहा कि केंद्र सरकार राज्य सरकारों के माध्यम से नई कृषि ड्रॉफ्ट पॉलिसी लेकर आ रही है। मंडियों का निजीकरण करने का प्रयास किया जा रहा है। तीन कृषि कानून जो किसानों के दबाव में सरकार ने वापस ले लिए थे, उन्हें अब राज्य सरकारों के माध्यम से लागू करने की साजिश रची जा रही है। किसानों नेताओं ने कहा कि किसानों का कर्जा पूर्ण रूप से माफ किया जाए। इस अवसर पर बाबूराम डाबरथला, मेहताब कादियान, दिलबाग दरड़, श्याम सिंह मान, चरणजीत विर्क व राजिंद्र नीलोखेड़ी सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।
रिपोर्टर राजेंद्र करनाल,,,,,
करनाल। संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर करनाल में किसान संगठनों ने गणतंत्र दिवस के दिन टे्रक्टर मार्च निकाला
Leave a comment
Leave a comment




