अंतरिक्ष में फंसी सुनीता विलियम्स को बचाने के लिए ट्रंप ने एलन मस्क से मांगी मदद
सीईओ से मिला ये जवाब
न्यूयॉर्क ,29 जनवरी। भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स कई महीनों से अंतरिक्ष में फंसी हैं। अब इनकी मदद के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एलन मस्क से मदद मांगी है। इसे लेकर एलन मस्क ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उनसे दो बोइंग स्टारलाइनर अंतरिक्ष यात्रियों सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की जल्द से जल्द वापसी की सुविधा देने के लिए कहा था, जो जून 2024 से अंतरिक्ष स्टेशन पर हैं।
मस्क ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘ञ्चक्कह्रञ्जस् ने ञ्चस्श्चड्डष्द्गङ्ग से ञ्चस्श्चड्डष्द्ग_स्ह्लड्डह्लद्
इसके बजाय, विलियम्स और विल्मोर के लिए जगह बनाने के लिए उस उड़ान में केवल एक अंतरिक्ष यात्री और अंतरिक्ष यात्री को उतारा गया, जो फरवरी 2025 में अभियान के अंत में घर लौटने के लिए तैयार थे




