जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस कार्यक्रमों में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में दून इंटरनेशनल स्कूल ने जीता प्रथम पुरस्कार
करनाल : 27 जनवरी : जिला प्रशासन करनाल द्वारा आयोजित जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में दून इंटरनेशनल स्कूल करनाल के प्रतिभाशाली विधार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व हरियाणा के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा द्वारा विजेता टीम को ट्रॉफी दे कर पुरस्कृत व सम्मानित किया गया । दून इंटरनेशनल के बच्चों के शानदार परफॉरमेंस की मुख्य अतिथि सहित उपस्थित सभी ने मुक्त कंठ से सराहना की । इस अवसर पर करनाल पुलिस अधीक्षक गंगा राम पुनिया और पूर्व मेयर रेनू बाला गुप्ता सहित बड़ी संख्या में गणमान्य जन उपस्थित थे । स्कूल निदेशक कुलजिन्दर मोहन सिंह बाठ ने दून स्कूल के विधार्थियों के शानदार प्रदर्शन पर प्रसन्नता व्यक्त की और विजेता टीम के विद्यार्थियों और कल्चरल टीम ट्रेनर अध्यापकों को बधाई और शुभकामनाएं दे कर उनका उत्साहवर्धन किया ।
राजेन्द्र करनाल की रिपोर्ट,,,,,





