लखनऊ पुलिस ने शातिर वाहन चोर को किया गिरफ्तार, चोरी की मोटरसाइकिल बरामद
लखनऊ(आरएनएस ) के चौक थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त अमरेन्द्र कुमार सेंगर के निर्देशों के तहत की गई, जिसमें अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई और चोरी की घटनाओं का खुलासा करना मुख्य उद्देश्य था। पुलिस उप आयुक्त पश्चिमी विश्वजीत श्रीवास्तव और अपर पुलिस उप आयुक्त श्री धनंजय सिंह कुशवाहा के मार्गदर्शन में चौक पुलिस ने यह सफलता हासिल की।अभियुक्त मो. कैफ उर्फ मुन्ना (21 वर्ष), जो कि सआदतगंज के बजीरबाग अम्बरगंज का निवासी है, को पुलिस ने 27 जनवरी 2025 को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया। यह मोटरसाइकिल यूपी 32 CR 3163 रजिस्ट्रेशन नंबर वाली लाल रंग की पैशन प्रो थी, जिसे 24 जनवरी 2025 को सराय मेवा वाली गली से चोरी किया गया था। चोरी की घटना के संबंध में थाना चौक पर अभियोग पंजीकृत किया गया था।गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जा रही है। पुलिस टीम में उ.नि. बृजपाल सिंह (चौकी प्रभारी पाटानाला), उ.नि. आशीष कुमार और का. ऋषभ यादव शामिल थे। इस कार्रवाई से पुलिस की तत्परता और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की प्रतिबद्धता जाहिर होती है।
लखनऊ पुलिस ने शातिर वाहन चोर को किया गिरफ्तार, चोरी की मोटरसाइकिल बरामद
Leave a comment
Leave a comment




