*शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*=============================*
*जमीन से आसमान तक दिखा भारत का दमखम, मनमोहक झांकियों ने भी बटोरी वाहवाही*
*1* 76वां गणतंत्र दिवस: राष्ट्रपति मुर्मू ने कर्तव्य पथ पर तिरंगा फहराया, 21 तोपों ने सलामी दी; हेलिकॉप्टर ने फूल बरसाए,
*2* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। पीएम मोदी ने कामना की कि यह राष्ट्रीय उत्सव संविधान के मूल्यों को संरक्षित करने के साथ ही एक सशक्त व समृद्ध भारत बनाने की दिशा में जारी प्रयासों को और मजबूत करे
*3* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 76वें गणतंत्र दिवस पर सफेद कुर्ता-पायजामा के साथ गहरे भूरे रंग का बंद गले का कोट और लाल-पीले रंग का साफा पहना। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर बहुरंगी ‘बांधनी’ प्रिंट का साफा पहना था। बांधनी एक प्रकार का टाई-डाई कपड़ा होता है, जो गुजरात और राजस्थान में लोकप्रिय है
*4* कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस, अपाचे-राफेल ने बनाया विक्ट्री फॉर्मेशन; पहली बार एक साथ 5 हजार कलाकारों की परफॉर्मेंस; पीएम मोदी दर्शकों के बीच पहुंचे
*5* गांवों के सरपंचों से लेकर आशा कार्यकर्ता तक, गणतंत्र दिवस परेड में शामिल हुए 10000 विशिष्ट अतिथि
*6* गणतंत्र दिवस परेड में दिखी भारत की सैन्य शक्ति, युद्धक टैंक, विमानों की गूंज से थर्राए धरती गगन
*7* संघ प्रमुख भागवत ने कहा कि मतभेदों का सम्मान किया जाना चाहिए और एकजुटता सद्भाव से रहने की कुंजी है, भागवत महाराष्ट्र के भिवंडी शहर के कॉलेज में गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान राष्ट्रध्वज फहराया,इस मौके पर उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस एक उत्सव के साथ साथ राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को याद करने का अवसर है,
*8* हरियाणा-पंजाब में 26 जनवरी पर किसानों का ट्रैक्टर मार्च, अंबाला में मंत्री अनिल विज का घर घेरा, BJP कार्यालय के बाहर ट्रैक्टर लगाए
*9* केंद्र सरकार ने माफ कर दिया करीबी दोस्तों का 10 लाख करोड़ का कर्ज; अरविंद केजरीवाल का बड़ा दावा
*10* बंगाल पार्सल वैन से टकराने के बाद ट्रेन के दो खाली डिब्बे पटरी से उतरे, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं
*11* उत्तराखंड के नगर निगमों में मेयर पद पर दौड़ा ट्रिपल इंजन, 11 में से 10 नगर निगमों में बीजेपी बुलंद
*12* छोटी-छोटी बातों पर तलाक चाह रहे युवा कपल, गाजियाबाद की फैमिली कोर्ट में दाखिल हुए 14 हजार से ज्यादा मामले
*13* भारत से पंगे के बीच बांग्लादेश की अमेरिकी सहायता पर लगी रोक, ट्रंप ने दिया बड़ा झटका
*==============================*