*डीएम कंपाउंड में दफन मिली लाश एकता गुप्ता की ही थी: झांसी लैब की फोरेंसिक रिपोर्ट में हुआ खुलासा*
कानपुर डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट
कानपुर के चर्चित एकता गुप्ता हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है। डीएम कंपाउंड के ऑफिसर्स क्लब की जमीन में दफन लाश एकता गुप्ता की ही थी। कानपुर पुलिस को लाश पर मिली मिट्टी की फोरेंसिक रिपोर्ट मिल गई है। झांसी लैब के वैज्ञानिकों के मुताबिक, लाश पर मिली मिट्टी और डीएम कंपाउंड की मिट्टी के सैंपल मैच हो गए हैं। अब झांसी लैब से एकता की खोपड़ी और DNA टेस्ट की रिपोर्ट आना बाकी है।
*ACP बोले- नए सिरे से दाखिल करेंगे चार्जशीट:* ACP कोतवाली आशुतोष ने कहा- फोरेंसिक रिपोर्ट में मिट्टी एक ही मिली है। अब इस मामले को मिशन कनविक्शन में डाला जाएगा। टारगेट यह है कि तीन महीने में आरोपी को सजा दिला दी जाए। सभी रिपोर्ट मिलने के बाद नए सिरे से एक चार्जशीट तैयार करके कोर्ट के पटल में रखी जाएगी।




