लखनऊ पुलिस ने शांति भंग करने वाले युवक को किया गिरफ्तार
लखनऊ,(आरएनएस ) अलीगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत त्रिवेणी नगर-2, गल्ला मंडी इलाके में शांति व्यवस्था भंग करने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार, सचिन सिंह (26 वर्ष), पुत्र महावीर सिंह, निवासी 538क/456/112, शिवपुरी गल्ला मंडी, ने स्थानीय लोगों के साथ विवाद और झगड़ा कर इलाके में अशांति फैलाई।इस घटना के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ धारा 170/126/135 बीएनएसएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। अभियुक्त, जो एक प्राइवेट जॉब करता है, को न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया जारी है।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में महिला उपनिरीक्षक अनामिका सिंह चौहान, कांस्टेबल रोहित कुमार और अमन कुमार शुक्ला शामिल थे।लखनऊ पुलिस ने स्पष्ट किया है कि कानून व्यवस्था बनाए रखने और किसी भी प्रकार की अराजकता को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।
ब्यूरो रिपोर्ट




