6 पशु तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
*बाँदा* पुलिस अधीक्षक बांदा अंकुर अग्रवाल के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने के क्रम थाना कमासिन पुलिस द्वारा गश्त एवं चेकिंग के दौरान कस्बा कमासिन से 06 अभियुक्तों को एक पिक-अप व एक डीसीएम में क्रूरतापूर्वक पशुओ को लादकर ले जा रहे 34 भैंसे व 10 पड़वा बरामद किया गया है । पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि पिक-अप में लदे 11 भैंसे व 02 पड़वा ग्राम सेमरिया सीधी (म0प्र0) से जनपद फतेहपुर व डीसीएम में लदे 23 भैंसे व 08 पड़वा ग्राम छवारी सीधी (म0प्र0) से उन्नाव ले जा रहे थे । गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से पुलिस को
34 नग भैंसे , 10 नग पड़वा 01 पिक-अप 01 डीसीएम वाहन बरामद किया गया है।
बाँदा-ब्यूरो
अल्तमश हुसैन