टाइम्स एंड स्पेस न्यूज चैनल कानपुर
थाना बर्रा कमिश्नरेट कानपुर नगर
सर्वजनसाधारण को सूचित किया जाता है कि है कि थाना बर्रा कानपुर नगर पर दिनांक 28.01.2025 को समय 10.00 बजे से थाना बर्रा पर मुकदमाती /एमवी एक्ट/लावारिश वाहनो की नीलामी के सम्बन्ध मे सक्षम अधिकारियो की समिति द्वारा उक्त वाहनो की नीलामी किया जाना प्रस्तावित है। सर्वजनसाधारण को सूचित किया जाता है कि अधिक से अधिक इच्छुक व्यक्ति/फर्म उक्त वाहनों की नीलामी में शामिल होना सुनिश्चित करें तथा इस संबंध में संपूर्ण जानकारी हेतु थाना बर्रा कार्यालय में नीलामी तिथि 28/1/25 से पूर्व संपर्क करें।
(प्रभारी निरीक्षक)
थाना बर्रा कमिश्नरेट कानपुर नगर।
कानपुर डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट