*टाइम्स एंड स्पेस न्यूज चैनल कानपुर*
*अब गड़बड़ झाला नहीं चलेगा, पुलिस द्वारा सही कार्यवाही कर जांच में झूठ पकड़ा जाएगा*
कानपुर डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट
अनपढ़ महिला के हस्ताक्षर बनाकर किया जा रहा था मामला रफा दफा*
दबंगो ने ख़ुद पर दर्ज़ हुए मुकदमों को ख़त्म करने के लिए शपथ पत्र पर अनपढ़ महिला के फर्जी हस्ताक्षर बनवा कर, लगवा दिया था एफ आर*
पीड़ित ने कानपुर कमिश्नरी में उच्च अधिकारियों को पूरे मामले की दी जानकारी तो फर्जी शपथ पत्र मामले की खुली पोल*
तत्काल पुलिस अधिकारियों के आदेश के बाद पुनः बाबूपुरवा थाने में धोखाधड़ी,जालसाजी और अन्य गंभीर धाराओं में एफ आई आर दर्ज़ की गई*
पीड़ित मुबिर मलिक के अनुसार क्षेत्रीय पुलिस ने भी मामले में दिखाई लापरवाही,अनपढ़ महिला जो कि न लिख पाती है और न ही पढ़ना आता है, पुलिस ने शपथ पत्र में हस्ताक्षर को भी नहीं देखा,वहीं जब शपथ पत्र देने वालों से संपर्क किया गया तो उन लोगों ने पुलिस के सामने आने से मना किया और शपथपत्र भी देने की बात को नहीं कबूला*
वहीं बाबूपुरवा इंस्पेक्टर का कहना है कि पीड़ित के कहने के अनुसार एफ आई आर दर्ज़ कर ली गई है और मामले में आगे की कार्यवाही भी जारी है*