*जन अधिकार पार्टी निकालेगी भाईचारा बनाओ यात्रा*
नरैनी/बांदा। जन अधिकार पार्टी के तत्वाधान में जनपद में भाईचारा बनाओ यात्रा आज निकाली जाएगी।इस यात्रा की शुरुआत बुंदेलखंड प्रांत के झांसी जिले से शुरू की गई थी।जो अब चित्रकूटधाम मंडल के महोबा हमीरपुर होते हुए बांदा और चित्रकूट जिलों में निकलेगी। जिलाध्यक्ष हनुमानदास राजपूत ने बताया कि यात्रा का उद्देश्य संविधान को मजबूती देना है।बताया कि बुंदेलखंड प्रांत में यह यात्रा पार्टी के संस्थापक और जौनपुर सांसद बाबू सिंह कुशवाहा,और राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवकन्या कुशवाहा के मार्ग दर्शन में निकाली जा रही है।दो दिवसीय यात्रा की तैयारी पूरी कर ली गई है।यह यात्रा बांदा जनपद मुख्यालय से निकल कर जिले के विभिन्न विधान सभाओं से होते हुए 24 तारीख को भरतकूप तक निकलेगी।इस दौरान जिले के पार्टी कार्यकर्ताओ के अलावा राष्ट्रीय महासचिव संतोष देवी लोधी,प्रदेश महासचिव किरण कुशवाहा,राष्ट्रीय महासचिव लखन राज पासी,आदि मौजूद रहेंगे।
बाँदा- ब्यूरो
अल्तमश हुसैन
https://chat.whatsapp.com/8YVCyOJbjrgHVKPik5nAPO




