*शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*==============================*
*1* मोदी बोले-हार के डर से आपदा वाले घोषणाएं कर रहे, भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा- वे कहते हैं फिर आएंगे, जनता कहती है फिर खाएंगे
*2*’ये इतने डरे हुए हैं कि इन्हें रोज एक नई घोषणा करनी पड़ रही’, AAP पर पीएम मोदी का हमला
*3*‘आप-दा’ से मुक्ति से दिल्ली को ‘विकसित भारत’ की ‘विकसित राजधानी’ बनाने का संकल्प सिद्ध होगा- पीएम मोदी
*4* राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अगले पांच वर्षों के लिए जारी रखने को कैबिनेट की मंजूरी, MSP पर यह फैसला
*5* केंद्रीय मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन को अगले पांच वर्षों के लिए जारी रखने की मंजूरी दे दी है। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कैबिनेट ने विपणन सीजन 2025-26 के लिए कच्चे जूट के एमएसपी को 5,650 रुपये प्रति क्विंटल मंजूर किया है।
*6* महाकुंभ में योगी ने 54 मंत्रियों के साथ डुबकी लगाई, की पुजा अर्चना,मंत्रिपरिषद की बैठक की, 7 जिलों का नया धार्मिक सर्किट बनाने का ऐलान
*7* महाकुंभ में योगी कैबिनेट ने विंध्य एक्सप्रेसवे को दी मंजूरी, कई बड़े फैसले, महाकुंभ में यूपी कैबिनेट की बैठक संपन्न, एक्सप्रेसवे का होगा विस्तार, बनेंगे कई नए मेडिकल और ITI कॉलेज
*8* मथुरा की शाही ईदगाह मस्जिद के सर्वे पर सुप्रीम कोर्ट ने बढ़ाई रोक, अब अप्रैल में होगी सुनवाई
*9* केजरीवाल बोले- मिडिल क्लास टैक्स टेररिज्म का शिकार, केंद्र सरकार इनकम टैक्स की छूट 10 लाख रुपए करे, स्वास्थ्य-शिक्षा का बजट बढ़ाए
*10* नीतीश कुमार की JDU ने भाजपा से मणिपुर में वापस लिया समर्थन, 6 विधायक थे साथ
*11* जेडीयू के समर्थन वापस लेने से भाजपा की सरकार के समक्ष कोई खतरा नहीं है लेकिन इस फैसला का दूरगामी का असर होगा, ख़ासतौर पर दिल्ली से पटना तक इसके मायने निकाले जाएंगे, बिहार में इसी साल अक्टूबर के आसपास विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में नीतीश की पार्टी के इस फैसले को भाजपा पर सीट बंटवारे के लिए दबाव की रणनीति के तौर पर भी देखा जा रहा है
*12* कर्नाटक में दो सड़क हादसे: ट्रक के खाई में गिरने से 11 लोगों की मौत, रायचूर में तीन छात्रों सहित चार की जान गई
*13* दूसरी घटना रायचूर जिले के सिंधनूर में अरागिनमारा कैंप के समीप हुई। यहां एक वाहन के सड़क पर पलट जाने से उसमें सवार तीन छात्रों सहित चार लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए। संस्कृत पाठशाला के ये छात्र वाहन में सवार होकर नरहरि मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए हम्पी जा रहे थे
*14* जम्मू-कश्मीर का बधाल गांव कंटेनमेंट जोन बना, भीड़ इकट्ठा होने पर रोक, खाना-पीना प्रशासन देगा; 3 नए मरीज सामने आए, अबतक 17 मौतें
*15* जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी से सड़कें बंद, हिमाचल में 6cm बर्फ, MP के 6 शहरों में तापमान 10° से नीचे, UP समेत 12 राज्यों में कोहरा
*16* सोना पहली बार ₹80 हजार के पार, 10 ग्राम की कीमत ₹80,142 हुई, जून तक ₹85 हजार पहुंच सकता है
*17* सेंसेक्स 566 अंक चढ़कर 76,404 पर बंद, निफ्टी में भी 130 अंक की बढ़त रही, IT और बैंकिंग शेयर्स में रही तेजी
*==============================*