आखिर कहां गायब है विकास प्राधिकरण जोन एक के सुपरवाइजर और जेई
कानपुर डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट
आखिर क्यों विकास प्राधिकरण के जोन एक इलाके में बिल्डरों की मनमानी के सामने विकास प्राधिकरण के कर्मचारी दिखाई दे रहे हैं लाचार
जब के पूरे जिले में अवैध तरह जमीन खरीदने और बेचने वालों पर हो रही है लगातार कार्रवाई
लेकिन जैसे ही बात जाजमऊ इलाके के विकास प्राधिकरण जोन एक का नाम सामने आता है वैसे ही विकास प्राधिकरण के कर्मचारी कार्रवाई करने से बचते नजर आते हैं
जब के पूरे जिले में सबसे ज्यादा अवैध तरह निर्माण आज जोन एक में या बन चुका है या चालू है निर्माण कार्य
इतना ही नहीं नगर पालिका से लीज पर लेकर जमीन बेचे जाने का किसने दे दिया बिल्डरों को अधिकार
सैकड़ो गज जमीन लीज की बेचे जाने के बावजूद भी अब तक कार्रवाई नहीं करना साफ दर्शाता है विकास प्राधिकरण की कर्मचारियों की भूमिका संदिग्ध है
बिना मानक बिना नक्शे के दर्जनों बहु मंजिला इमारत में जारी है निर्माण कार्य
इन सभी अवैध तरह बनी बहू मंजिलाई इमारत या लीज की जमीन पर हो रही प्लाटिंग के जिम्मेदार विकास प्राधिकरण के जोन एक के सुपरवाइजर और जेई की आखिर कब खुलेगी नींद किस अनहोनी पर जागेगा इनका जमीर कब होगा अपनी जिम्मेदारी का अहसास या किसी बड़ी अनहोनी का होगा इन्तेजार